STORYMIRROR

अनिल कुमार गुप्ता अंजुम

Abstract

4  

अनिल कुमार गुप्ता अंजुम

Abstract

नमन तुमको है शिक्षक

नमन तुमको है शिक्षक

1 min
255

नमन तुमको है शिक्षक

नमन तुमको है शिक्षक

करते युग निर्माण तुम

कलियों को पुष्प में


परिवर्तित करना तेरी नियति है

सोतों को जगाता है तू

नमन तुमको है शिक्षक

बनकर प्रकाश खिलता है


अंधेरों में तू

करता रोशन तू सबका जीवन

बन दीपक जलता है तू

नमन तुमको है शिक्षक

स्वयं के दीये तले

अँधेरे की परवाह न कर

दूसरों के जीवन में


उजाला भरता है तू

गिरतों को संभालना

तेरी हो गयी है आदत

पतझड़ को सावन बनाता है तू

नमन तुमको है शिक्षक

जलता सूरज की तरह तू

अँधेरे को उजियारे में

बदलता है तू

दिखाता राह औरों को तू

करता अपना सब कुछ समर्पित तू


नमन तुमको है शिक्षक

पढ़ाटा सदाचार,

ईमानदारी का पाठ तू

भटकों को दिखाता राह

भाग्य निर्माता कहलाता तू


देश प्रेम की राह दिखाता

जीवन मर्यादा सिखलाता तू

खिलते पुष्प धरा पर जब

दिग्दर्शक कहलाता तू

नमन तुमको है शिक्षक


मातृभूमि को तू है प्यारा

समाज को गति देने वाला

खिलता तुझसे सबका जीवन

पुण्यमूर्ति कहलाता तू

नमन तुमको है शिक्षक

नमन तुमको है शिक्षक

नमन तुमको है शिक्षक।


రచనకు రేటింగ్ ఇవ్వండి
లాగిన్

Similar hindi poem from Abstract