STORYMIRROR

अनिल कुमार गुप्ता अंजुम

Inspirational

4  

अनिल कुमार गुप्ता अंजुम

Inspirational

आओ हम मिल दीप जलायें

आओ हम मिल दीप जलायें

1 min
393

आओ हम मिल दीप जलायें

आओ हम मिल दीप जलायें

धरती को हम स्वर्ग बनायें

दीपों की लड़ियों से जगमग

यह प्यारा त्यौहारदेता खुशियाँ ,

कर दूर अँधेरापावन यह त्यौहार

दीपों की इस जगमग में

बुराइयों से नाता तोड़ें

आदर्शों के दीप जलायें

पुण्य धरा को स्वर्ग बनायें

आओ हम मिल दीप जलायें

धरती को हम स्वर्ग बनायें

मानवता की बाती लेकर

संस्कृति का दीया बनायें

संस्कारों के पुण्य दीप से

दीवाली को पुण्य बनायें

धन की देवी धन बरसाए

साथ में रिद्धि – सिद्धि भी आये

विघ्नहर्ता की पुण्य छाँव मेंहर

एक मानव जीवन पाए

आओ हम मिल दीप जलायें

धरती को हम स्वर्ग बनायें

अभिलाषा मन में हो सबके

हर – घर हर – मन चमके –

दमके खिले चांदनी द्वार – द्वार

परधरती को हम रोशन पायें

संस्कृति – संस्कारों के दम पर

आओ देश खुशहाल बनायें

आओ हम मिल दीप जलायें

धरती को हम स्वर्ग बनायें।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational