जय माता जी
जय माता जी
शुरु हुई नवरात्रि जय माता जी,
माता का सजा दरबार है,
छाया सबमें उल्ल्ह्हास है,
जय माता जी,
कृपा करो तुम मैय्या सब पर
मईया मईया सभी पुकारे
सुन ले सबकी पुकार तु,
पार लगाओ नैया सबकी,
सभी फसे मझधार है,
बेबसी ने सबको मारा
सबको तुम्हारा है सहारा
कृपा करो हे मईया,
कर दो बेड़ा पार सभी का,
जय माता जी।।
