STORYMIRROR

Harshita Dawar

Romance Fantasy Inspirational

4.5  

Harshita Dawar

Romance Fantasy Inspirational

गुनहगार

गुनहगार

1 min
327


ना जाने कितनी शिकायतों के शिकार हो गए

जितना दिल साफ़ रखा उतने ही गुनहगार हो गए


तसल्ली दिल की तरक्की की राह में नीरस हो गए

तमाम कसमों को निभाते खामोश सी ज़िन्दगी में अपराधी हो गए


दिल से छिपाएं बनती दरारों को भरते मरम्मत करते मिस्त्री हो गए

मिट्टी में घुलता काजल सा काला दाग़ दिल में सिला एक साया हो गए


थकान महसूस होता खोखले दावों में

रिश्तों को बुनते मजबूर हो गए

बन्द कर दिए दिल के दरवाज़े जहां दस्तक भी

अनसुनी आवाज़ में हम बेबाक हो गए


हर्षिता की पेशानी पर लिखना सुकून बस

बेरूखी समझो या समझ अब हम बेपरवाह हो गए

सोच कर दिल या दीमक लगे रिश्तों में सुधार

नाउम्मीदी की कहानी से कोसों दूर हो गए


रोशनी की कतारें में किरणों की चमक से बेदाग हो गए

यूं ही नहीं हर्षिता की नज़र में उतरता कोई

अब वहीं नज़र में एक अंगार हो गए।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance