गुमनाम पहला प्यार
गुमनाम पहला प्यार
पहला प्यार भुलाया नहीं जाता'
झूठ बोलते हैं मोहब्बत के तराने,
तभी तो बेजिक्र हैं
वृद्धाश्रम में बिलखते घराने।
अगर मोहब्बताने की आंधी में
रिश्तों की समझ होती,
तो पहले प्यार की परिभाषा
मां- बाप से शुरू होती।।
