याराने में रूठ जाना
याराने में रूठ जाना
निभाओ यारी दिल से; कोई हर्ज नहीं
पर यारी में अपने ' कद ' का भी ध्यान रखना
कोई कमजोरी न समझ ले;यारी में वफादारी को
इस बात का भी ख्याल रखना।
वफादार हो जाना यारी निभाते निभाते
आजकल तुम्हारी कद्र को घटाता है,
कई बार याराने में रूठ जाना
तुम्हारे कद को बनाये रखता हैं ।।
