खामोशी की वजह
खामोशी की वजह
बताया था किसी अजीज ने कि
ये जानी दुनिया कई दफा अनजान बन जाती हैं,
पर आज तो उन्होंने अजनबी बनके,
अनजानेपन की हद ही पार कर दी।
जिनकी खुशी के लिए
खुद को खामोशी की सजा दी थी,
आज उन्होंने ही हमसे,
हमारी खामोशी की वजह पूछ ली।
