STORYMIRROR

बेज़ुबानशायर 143

Romance Fantasy

4  

बेज़ुबानशायर 143

Romance Fantasy

गुलाब दिवस ( रोज डे )🌹

गुलाब दिवस ( रोज डे )🌹

1 min
12

सात फरवरी आती है तो

 वेलेंटाइन वीक कहा जाता है

रोज डे नाम दिया इसको

यही पहला दिन कहलाता है


इसी रोज डे की सब कहते

 यही अपनी एक कहानी है

अपने करीबी को इसी दिन

 दी जाती यह एक निशानी है


 गुलाब का फूल दिया जाता है

अपने करीबी मित्र प्यारे को

 सब अच्छा मूक प्रतीक मानते 

 इस प्यार से भरे नजारे को


 खुद नही बताई जाने वाली

फीलिंग्स एक्सप्रेस रहे है मान

परंपरा गत गुलाब के फूल का 

 करते हैं आदान और प्रदान 


 इस लाल गुलाब को कहा गया 

 जुनून प्रतीक और प्यार का

रोज डे के दिन गुलाब भेजना

 फैशन हो चुका संसार का


यह जो लाल गुलाब भेजते

 इसे प्रेम प्रतीक कहा जाता है,

 लाल गुलाब भावुकता, लालसा

प्रेम की गहराई को दर्शाता है


गुलाबी रंग गुलाब को तारीफ 

 और प्रशंसा के लिए देते है

अपनापन को दर्शाने वाला है 

 इसे मान खुशी से लेते है


पीले रंग गुलाब दोस्ती को

है खुशी अपनापन दर्शाये

दोस्ती की शुरुआत यदि तो 

उसे पीला गुलाब दिया जाये


सफेद रंग पवित्रता, शांति

है एकता का रंग माना जाता 

लंबे समय तक बरकरार रहे

है शाश्वत शुद्ध प्रेम को दर्शाता 


ऑरेंज गुलाब- रोज़ डे को

कामुक आकर्षण का प्रतीक

है जैसा भाव दोस्त के प्रति

 वैसा ही गुलाब देना रहे ठीक


है काला रंग शोक शत्रु का

 निधन,और दुख बतलाये

यह इसलिए सब कहते है

नही काला गुलाब दिया जाये


 हरा गुलाब जीवन,वृद्धि 

उत्साह का कहा जाता है

गुलाबी का रंग गुलाब हो

 यह आभार सदा दर्शाता है


सात फरवरी आती है तो

 वेलेंटाइन वीक कहा जाता है

रोज डे नाम दिया इसको

यही पहला दिन कहलाता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance