गुड़िया का जन्मदिन
गुड़िया का जन्मदिन
ओ नन्ही सी गुड़िया,
ओ जादू की पुड़िया।
बढ़िया तो है, मन ये तुम्हारा,
पर तुम्हें चाहिए कोई सहारा।
जनम दिवस पर ये ही कामना,
जुड़े तुम्हारी कहीं भावना।
गुड्डा हमने ढूँढ के रखा
तुमने उसे है खूब देखा।
बारात वो सजीली लाएगा
तुमको ब्याह ले जायेगा।
बात तुमको पसंद न हो
हम लोगों से कह तो दो।
जन्मदिन पर खुल के बताओ,
मन कहाँ रमता हमें समझाओ।
तुम्हारे मन सबसे ऊपर है
माँ पापा का तुमको वर है।
