STORYMIRROR

Anjana Singh (Anju)

Tragedy

4  

Anjana Singh (Anju)

Tragedy

गंगा की पुकार

गंगा की पुकार

1 min
531

भगीरथ की कठोर तपस्या ने

धरती पर गंगा को उतारा

इनके तीव्र वेग को शिवशंकर ने

अपनी जटाओं में संवारा


अवतरित हुई फिर धरती पर गंगा 

लेकर स्वच्छ निर्मल धारा

जनजन के जीवन को इसनें

 नव उर्जा से संचारा


पावन निर्मल गंगधार से

संसार उज्जवल हो गए

गंगा माता के दर्शन से

मन सबकें पुलकित हो गए


हिमाद्री से महोदधि तक,

गंगा ने स्वरूप अपना फैलाया,

जन जन के दिलों में इसने,

आस्था और प्रेम जगाया


पूरे भारतवर्ष में गंगा 

जल से खुशहाली लाई

अलग अलग जगहों पर 

इसने अपनी पहचान बनाई 


आज जगत के दुर्व्यवहार से,

दूषित होती जा रही गंगा,

अमानवता का त्रास झेलती,

अपनी व्यथा सुना रही गंगा


शायद कोई भगीरथ आ जाए

गंगा राह निहार रही

सबकों जीवन देने वाली

मां गंगा आज पुकार रही


आज शपथ ले लें गर हम

पावन गंगा को ना दूषित होने देगें

युगों तक पावन गंगा से

जीवन नैया पार लगेगें!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy