गलती किसकी है
गलती किसकी है
लड़कियों का बलात्कार होता है
लड़कियों का तिरस्कार होता है
देवी,माता, दुर्गा सब की पूजा की जाती है
हर कोने में लड़कियों का संहार होता है
ये उम्र नहीं है सिर्फ प्यार करने की
अब इतना भी सर पे मत चढ़ाओं
अगर तुम बिगड़े बेटे के मां-बाप हो तो
थप्पड़ लगाकर पहले बेटे को समझाओ
वो बिटिया भी किसी की रानी है
जिसकी आँखों में आज पानी है
जरा झाँककर देख लिया करो
आजकल हर कोने में यही कहानी है
तुम्हें क्या लगता है गलती किसकी है
अरे, गलत हो रहा है तो मत दबाओ
कानून, रक्षक या भक्षक जो भी हो
उसके खिलाफ तुम आवाज उठाओ
अगर आँख बंद कर देख रहा है तो
गलती इस समाज की हैं
अगर आवाज नहीं उठाते तो
गलती कुछ आपकी है
अगर बेटा काबू से बाहर है तो
गलती मां बाप की है।
