STORYMIRROR

Keyurika gangwar

Children

4  

Keyurika gangwar

Children

घर से लेकर विद्यालय तक

घर से लेकर विद्यालय तक

1 min
229

 घर से लेकर विद्यालय तक तुम सुंदर रंग बिरंगे फूल हो।

आसमान के तारे जैसे ,यही जमीन पर आए हो।

पल में छुपते पल में दिखते, जुगनू जैसे मन भाते हो।

 घर से लेकर विद्यालय तक तुम सुंदर रंग -बिरंगे फूल हो।

कभी नादानी कभी चंचलता से, प्यार सभी का पाते हो।

 एक जगह तुम रोक नहीं पाते ,बन पतंग उड़ जाते हो।

घर से लेकर विद्यालय तक तुम सुंदर रंग -बिरंगे फूल हो।

धर्म -जाति से अनजान तुम, छल कपट से दूर बहुत हो

इस मंदिर के ईश्वर का, इक रूप तुम ही हो।

 घर से लेकर विद्यालय तक तुम सुंदर रंग-, बिरंगे फूल हो


क्या ढूंढने अब नभ में जाएँँ, जब सारे चाँद सितारे यहाँ हो।

मन प्रसन्न हो जाता है ,जब महका अपना उपवन हो।

घर से लेकर विद्यालय तक तुम सुंदर रंग -बिरंगे फूल हो


यशवान बनो बलवान बनो ,आचरनवान और मृदुभाषी हो।

जग में अपना नाम करो, पर कभी न कोई गुमान हो।

घर से लेकर विद्यालय तक तुम सुंदर रंग-बिरंगे फूलों हो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children