STORYMIRROR

Keyurika gangwar

Others

4  

Keyurika gangwar

Others

करवा चौथ

करवा चौथ

1 min
7

रत साधना मे चहुँ ओर

जीवन कामना में मृगतृष्णा।

फलित प्रेम दैदीप्यमान कर घोर घर्षणा।

चौथ चंद्र उज्ज्वल स्वच्छ धवल ।

प्रीत संग रीत करे प्रिय सफल ।

हंसमुख सन्मुख प्रियतम के कर प्रदक्षिणा।

तिलक नवैध का पूजन करती सुलक्षणा।

वर माँगती दीर्घ आयु और सदैव करती मंगलकामना।

अंतत:पीकर जल पिय के कर से व्रत सम्पन्न करती पूरी अपनी कामना।

शुभ करें करवा माई,

सदैव रखे आशीर्वाद।

घर हो सम्पन्न सदैव सभी का ,

 इनका नहीं करें कोई कभी प्रतिवाद।


Rate this content
Log in