दीवाने तुम्हारें
दीवाने तुम्हारें
ये चाँद सितारे ये दीवाने तुम्हारे।
आके इनसे बात करों न।
ये फूल ये खुशबू साथी तुम्हारे।
इनसे मुलाकात करों न
ये बहती पवन छुअन है तुम्हारी।
इन के साथ बहा करो न।
ये पल -पल चलता समय सा
या तुम्हारा।
इसके साथ चला करों न।
ये सपने ये अपने ये रातें ये बातें
याद किया करों न।

