STORYMIRROR

Keyurika gangwar

Inspirational

4  

Keyurika gangwar

Inspirational

रात्रि केअंतिम पहर के बाद

रात्रि केअंतिम पहर के बाद

1 min
5

रात्रि के अंतिम पहर के बाद , भोर की उजली किरण के साथ ।

जन्मदिवस की हार्दिक बधाइयां हो ।

सत्य का हाथ पकड़ के तुम ,अपना मार्ग प्रशस्त करो ।

अहिंसा का रूप धारण कर ,

स्व कर्म करते चलो ।

रात्रि के अंतिम पहर के बाद ---

अंबर का छोर हो हाथों में,

स्व विश्वास को इतना दृढ़ करो ।

शैल है उँचा जितना,

स्वाभिमान  को इतना ऊँचा करो।

रात्रि के अंतिम पहर के बाद -----

भार से फल की झुक गई डाली ,

तुम भी इतने विनम्र बनो।

 मधुर झरने की ध्वनि  कहती, मुझ सा सरल बनो।

रात्रि के अंतिम पहर के बाद --

सुगंध फैली वन -उपवन में,

पुष्प के जैसे खिलना सीखो ।

सुख-दुख सहती धरा सभी ,

भू के जैसे धैर्यवान रहो ।

रात्रि के अंतिम पहर के बाहर ----

 सर्वप्राणी का जीवन देता ,सूर्य जैसे तेजवान बनो ।

क्षण-क्षण बदले रूप अपना ,मेघ के जैसे गरिमामयी बनों।

रात्रि के अंतिम पहर के बाद ---

जो तारा है सर्वथा भिन्न,उसके जैसे यशस्वी हो।

 वर्षों तक जन-जन की जिह्वा पर तुम,ऐसी स्वगाथा लिखो ।


अपने प्यारे- प्यारे पुत्र हेतु मेरे आशीर्वचनरा अंतिम


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational