STORYMIRROR

Vivek Agarwal

Tragedy Fantasy

4  

Vivek Agarwal

Tragedy Fantasy

ग़ज़ल - परी लोक में सजते तारे

ग़ज़ल - परी लोक में सजते तारे

1 min
329

परी लोक में सजते तारे, बस क़िस्से और कहानी में।

सोने चाँदी के गुब्बारे, बस क़िस्से और कहानी में।


रोज़ बिखरते ख़्वाब यहाँ पर, टूटे दिल भी हमने देखे, 

सच होते हैं सपने सारे, बस क़िस्से और कहानी में। 


नफ़रत झूठ फ़रेब दिखा है, इस ज़ालिम दुनिया में अपनी,

सभी लोग सच्चे और प्यारे, बस क़िस्से और कहानी में। 

 

ज़ुल्म सितम दहशत है फैली, नेकी कोने में बैठी है,

जीते अच्छा बुरा ही हारे, बस क़िस्से और कहानी में। 


शुक्रगुज़ारी भूल गए सब, ख़ुद-ग़रज़ी फ़ितरत है सबकी,

अपने सारे क़र्ज़ उतारे, बस क़िस्से और कहानी में।  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy