STORYMIRROR

Gopal Agrawal

Comedy Crime

3  

Gopal Agrawal

Comedy Crime

गाने ऊपर गाना

गाने ऊपर गाना

1 min
227

जहां डाल डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा..

फिल्म सिकन्दर ए आजम


जहां कुर्सी-कुर्सी पर लगा है भ्रष्ट नेता का बसेरा,

यह भारत देश है मेरा, यह भारत देश है मेरा

जहां झूठ मार और घोर अधर्म का पग पग लागा डेरा

यह भारत देश है मेरा

यह वो धरती जहां नेता रचते घोटालों की माला, रचते घोटालों की माला,

आने दो.. आने दो.. आने दो..

जहां हर नेता एक लालू है.. माया, ममता एक बाला 

माया, ममता एक बाला.. एक बाला..

जहां रिश्वत सबसे पहले आकर डाले अपना डेरा

यह भारत देश है मेरा, यह भारत देश है मेरा..

भ्रष्टों की इस धरती के घोटालें भी अलबेले,

घोटाले भी है अलबेले..

कई हवालों की चकचक है, चारे के हैं तबले..

चारे के है तबेले..

जहां सत्ता रंगव झूठ संग का चारों और है घेरा

यह भारत देश है मेरा, यह भारत देश है मेरा.



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Comedy