STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

एकाकीपन खलता है

एकाकीपन खलता है

1 min
367

आज हरी भरी बगिया को छोड़ बिन माली सब सूना है, 

छोड़ गया साथ वो जिसने हमें जीने की राह दिखाई थी, 


इस छोटी निंदियारी अखियों में जब- जब नींद न आई, 

झुलाकर पालने में उसने मीठी- मीठी लोरी सुनाई थी , 


मन में एक व्यथा-सी उठती जब भी याद उनकी आती , 

नयनों से नीर बहते रहते नींद बरबस ही उचट जाती थी, 


दिन बीत जाता कब संध्या आ जाती इसकी खबर नहीं, 

हर उन रातों को उनकी यादों की बाती हमने जलाई थी, 


लगता जैसे मौन है धरती, लेकिन हवाएँ कुछ कहती है, 

सुनाई देती हैं वो सभी बातें जो उन्होंने हमको बताई थी, 


उन्होंने जो स्नेह और दुलार दिया वो आज याद आता है, 

रह - रहकर याद आती बातें उनकी जो हमें सिखाई थी, 


इस हरे भरे उपवन में आज एकाकीपन क्यों खलता है, 

संस्कार मिले उनसे जिनके पद चिह्नों पर मैं चलती थी, 


कहाँ चले गए अब हमें छोड़कर अकेले इस बगिया में, 

सूनी पड़ी वो बगिया , जो सिर्फ उनसे ही महकती थी , 


हम सबकी खुशियों में जिसने हमेशा से खुशी मनाई थी, 

परिवार संग जीवन की हर एक रीति उसने निभाई थी I


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract