STORYMIRROR

Kamal Purohit

Abstract

4  

Kamal Purohit

Abstract

आज़ादी का सपना

आज़ादी का सपना

1 min
378

भगत सिंह की ज्वाला ने जब आज़ादी का सपना देखा

लिया मौत को बाहों में तब और फाँसी का सपना देखा

लाखों ने चुपचाप सहा और थप्पड़ खाया था गालों पर

सत्य अहिंसा की राहों पर जब गांधी का सपना देखा


युद्ध करेंगे और जीतेंगे लड़कर आज़ादी पाएंगे

वीर सुभाष ने इक दिन ऐसा आज़ादी का सपना देखा

वीर जवाहर ने भारत का ऐसा नव निर्माण किया था

सबसे पावन भारत माँ की इस मिट्टी का सपना देखा


लक्ष्मी बाई ,मंगल पांडे, तांत्या टोपे और नाना ने

सत्तावन के पहले से ही आज़ादी का सपना देखा

यहीं कहीं है आज़ादी अब मिलकर हमसब ढूंढे इसको

लाखों ने मरने से पहले आज़ादी का सपना देखा


क्रांति दो तरह की होती बात जानते हैं यह सारे

दोनों ओर के लोगों ने बस आज़ादी का सपना देखा

तोड़ दिया हम सब ने अपने हाथों से वो प्यारा सपना

जो वीरों ने भारत माँ की अम्न ख़ुशी का सपना देखा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract