नादान दिल
नादान दिल


नादा है ये दिल
आप यादों में आ के बहुत अच्छा काम करते हैं
नादा है ये दिल
इसे संभालने का काम करते हैं
छोड़ो ना ये क्या
ख़ाक वाक करते हैं
दिल में है दर्द उनका
क्यों दिल का हाल, बेहाल करते हैं
ज़िंदगी है जब उनके बिना बेकार तो
क्यों बेज़ार दिल को
सबसे सरेआम करते हैं !
जितना चाहा पाया उनको
जितना चाहा खोया उनको
क्यों दिल के हमदर्द
दर्द की खुराक को बर्बाद, मेरे नाम से
दिन रात करते हैं!
इक कतरा दिल का
इश्क़ से टकरा गया
हुआ फिर क्या
मुहब्बत वही, अफसाने प्यार के
कहानी नई, इक शुरुआत हो गई
वो दर्द अपने हाल से मिल बेहाल हो गई
वो जनून
जिसे इश्क़ का नाम दिया हमने
आज रूबरू, अपने बेहाल दिल से हो गई
इश्क़ का ताज, जो था कल उनके नाम
वो नाम मेरा ले के
मेरे नाम कुर्बान हो गई
इस दिल में सिर्फ़ नाम उनका
और आज ये दिल
खामखा बदनाम सरेआम हो गई!
किस्से कई सुने हैं
प्यार के अफसानों के
ख़ुद पे बीती तो जाना
बिना जान जाए
मरना क्या होता है!
बिना मुहब्बत, उनके इश्क़ में
यादों में जीना - मरना क्या होता है!
आप यादों में आ के बहुत अच्छा काम करते हैं
नादा है ये दिल
इसे संभालने का काम करते हैं।