एक वादा तो करो
एक वादा तो करो
उठा लेंगे तेरे सारे नाज़ हम पर एक वादा तो करो,
कभी साथ ना छोड़ोगे तुम मेरा बस इतना तो कहो,
इस अजनबी दुनिया में हमसफ़र हमने तुम्हें चुना,
ताउम्र थामकर तुम्हारा हाथ, साथ तुम्हारे है चलना,
चांँद तारों की ख्वाहिश नहींं हमें, बस साथ चाहिए,
हौसला बन कर चल सके जो, बस वो हाथ चाहिए,
बेशुमार दौलत नहीं बस एक छोटा सा आशियां हो,
जहांँ हर पल प्रेम में सराबोर खुशियांँ ही खुशियांँ हो,
हम कोई ऐसा वादा नहीं चाहते जो पूरा न हो सके,
बस इतना चाहते हैं जीवन भर रहना हमदम बनके,
कभी रूठ गए जो तुमसे हम, मना ज़रूर लेना हमें,
जाने ना देना कभी ज़िंदगी से रोक ज़रूर लेना हमें,
कोई भरोसा नहीं ज़िन्दगी का कब साँसे छूट जाएं,
जब तक हैं, जीते हैं साथ चलो ये वादा तो निभाएं,
मोहब्बत करना भी तो एक वादा है, एहसासों का,
कभी ना टूटे जो, चलो ऐसे बंधन में हम बंध जाएं।

