STORYMIRROR

Deeksha Chaturvedi

Romance

3  

Deeksha Chaturvedi

Romance

तेरी जरूरत है

तेरी जरूरत है

1 min
51

जिंदगी में कमी महसूस तो नहीं होती है

बस दिल को ही तेरी कमी खलती है


ऐसा लगता है आंखों को जरूरत ही नहीं है

फिर भी आँसुओं में तेरी ही याद बहती है


मुझे अब कुछ कहना गवारा तो नहीं है 

बस होठों पर मुस्कान बनी रहती है 


मुझे हँसने की हमेशा की आदत रही है 

भले दिल में कितना ही दर्द छुपा रहता है 


कभी जो मेरा दिल जोरों से धड़कता है

यहीं कहीं आसपास हो तुम ऐसा लगता है


जरूरत हो कभी तुम्हारी ऐसा नहीं लगता है

लेकिन एहसासों पर जोर कहाँ चलता है


बस तुमसे एकबार मिलने की आरज़ू है

कुछ कहना नहीं है बस.......... मिलना है


मुझे ना जरूरत तेरी कल थी ना आज है

एहसास का रिश्ता जो कल था वो आज भी है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance