STORYMIRROR

Deeksha Chaturvedi

Inspirational Others

3  

Deeksha Chaturvedi

Inspirational Others

औरत

औरत

1 min
224

हर घड़ी उसे 

तुम यूँ ना जज किया करो

वो एक औरत है

उसका इम्तेहान ना लिया करो

तुम्हारी उम्मीद पर

वो खरी उतरेगी ऐसा ना सोचा करो

तुम्हारी उम्मीद से

भी परे है उसकी शख्सियत समझा करो

वो पल में पिघल जाएगी

ऐसी सोच हरदम ना रखा करो


अगर बात इज़्ज़त की है

तो उसको यूँ सरे आम बदनाम ना करो

तुम्हारे भी माँ बेटियाँ हैं 

बस इसलिए ही हर औरत की इज़्ज़त किया करो 

गलती हो जाये ग़र तुमसे 

तो कभी तो माफ़ी मांग लिया करो 

वो मोम सा दिल रखती है 

कभी उसकी बात मान उसका भी दिल रखा करो 

   


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational