एक तू ही है
एक तू ही है
मेरे मुस्कुराने की वजह तुम हो,
जब तक है तेरा साथ हम यूॅं ही मुस्कुराएंगे,
जब कभी जुदा हो गए तुम हमेशा के लिए,
मेरी हँसी भी तुम अपने संग ले जाओगे,
तेरा साथ हमको बहुत प्यारा लगता है,
तू जब तक है साथ मेरे हमको कोई डर नहीं है,
मेरे दर्द को तू सुकून में बदल सकता है,
मेरी नफरत को तू प्यार में बदल सकता है,
मेरे आँसुओं को तू खुशियों में बदल सकता है,
मेरे इनकार को तू इकरार में बदल सकता है,
दूरियां कभी आ गयी जो हमारे दरमियाँ,
तू उनको नज़दीकियों में बदल सकता है,
गर कभी हम रूठ गए तुझसे और दूर हो गए,
तो तू हमको मना लेगा और अपने करीब आने पर मजबूर कर लेगा,
एक तू ही है जो हमको बदल सकता है,
बस एक तू ही है जो हमारे फैसले बदल सकता है।