STORYMIRROR

Shant Gautam

Romance

2  

Shant Gautam

Romance

एक शख्स से मुलाक़ात

एक शख्स से मुलाक़ात

1 min
22

एक शख्स से मुलाक़ात हुई है, 

उसकी ज़ुल्फ़ों से शुरुआत हुई है,

वो रखती है मुझे खुश इतना,

मेरी अपने आप से मुलाकात हुई है ,

उसका दिल भी क्या कोई जन्नत से कम नहीं,

पर मेरी तो अभी उसके हाथों से मुलाकात हुई है,

धीरे -धीरे से बढ़ेगा इस दरिया का पानी,

अभी तो मेरी एक बूंद से मुलाकात हुई है। 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance