एक प्यारी बात
एक प्यारी बात
एक प्यार की बात हो तू बस मेरे साथ हो।
एक बात हो और हर बात में बस तू मेरी हो।
एक मेरे साथ हो तू प्यार में बस मेरे नाम हो।
एक फूलों का बाग हो बस हर फूल में खुशबू तेरी हो।
एक नगमा हो बस हर नग्में में ख्याल तेरा हो।
एक तुम हो बस तुम ही हो हर वक्त तुम हो
एक प्यारा सपना हो बस सपने में तेरी खुशी हो
एक प्यारा सा आसमान हो और आसमान के सारे सितारे तेरे हो
एक प्यार भरा चुनाव हो बस उम्मीदवारी सिर्फ मेरी हो

