STORYMIRROR

Rahulkumar Chaudhary

Romance Tragedy Fantasy

3  

Rahulkumar Chaudhary

Romance Tragedy Fantasy

एक प्यारी बात

एक प्यारी बात

1 min
205

एक प्यार की बात हो तू बस मेरे साथ हो।

एक बात हो और हर बात में बस तू मेरी हो।

एक मेरे साथ हो तू प्यार में बस मेरे नाम हो।

एक फूलों का बाग हो बस हर फूल में खुशबू तेरी हो।

एक नगमा हो बस हर नग्में में ख्याल तेरा हो।

एक तुम हो बस तुम ही हो हर वक्त तुम हो

एक प्यारा सपना हो बस सपने में तेरी खुशी हो

एक प्यारा सा आसमान हो और आसमान के सारे सितारे तेरे हो

एक प्यार भरा चुनाव हो बस उम्मीदवारी सिर्फ मेरी हो



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance