STORYMIRROR

Sonam Kewat

Tragedy Action Inspirational

4  

Sonam Kewat

Tragedy Action Inspirational

एक नया सपना

एक नया सपना

1 min
194

तुमने मुझे सताया है 

यह वक्त पर तुम्हें सताएगा 

अगर दिल से बद्दुआ निकली है 

तो वो वक्त जरूर आएगा 


पता है मुझे किसी का 

बुरा चाहना नहीं आता पर 

कोई दिल दुखाता है तो 

खुद को मनाना भी नहीं आता 


मेरे हर आंसुओं को मैंने 

चुप रहकर सहना सिखाया है 

अच्छा वक्त आएगा 

यही उनको बताया है 


उनकी जुबान में कड़वाहट हैं

और बातों में गालियों की मार है 

क्या करें अब हम भी जाने क्यों

अपने वक्त के हाथों लाचार है 


बहुत कह लिया तुमने और

अब बहुत सुन लिया हमने

अपना वक्त इस बार लाकर रहेंगे

एक नया सपना बुन लिया हमने


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy