एक मैं हूं एक तू हो और कुछ ऐसी बात हो जाए
एक मैं हूं एक तू हो और कुछ ऐसी बात हो जाए
एक मैं हूं एक तू हो और कुछ ऐसी बात हो जाए
हाथों में हाथ थामे चल रहे हो और हल्की सी बरसात हो जाये
कभी तो ऐसे हालात हो जाए
एक मैं हूं एक तू हो और कुछ ऐसी बात हो जाये
मैं देखूं दूर से तुझे और तू पलट मुस्कुरा जाए
इस बार तो ऐसे मिले हम की फिर जुदा ना हो पाये
कभी तो ऐसे हालात हो जाए
एक मैं हूं एक तू हो और कुछ ऐसी बात हो जाये
नींद जब आये मुझे, सपनों में तू आ जाये
जो आंखें खोलूँ तो बांहों में तू भर जाये
कभी तो ऐसे हालात हो जाए, एक मैं हूं एक तू हो
चांदनी सी रात हो, में और तू कहीं साथ खो जाये
मिले ना फिर किसी को हम, चलो किसी और दुनिया में चला जाये
कभी तो ऐसे हालात हो जाए
एक मैं हूं एक तू हो और कुछ ऐसी बात हो जाये