एक चुम्मा तुम मुझको उधार दे दो..
एक चुम्मा तुम मुझको उधार दे दो..
चुम्मा...चुम्मा...चुम्मा...
एक चुम्मा तुम मुझको उधार दे दो...
चाहे बदले में यूँ-पी बिहार ले लो...
बाबू-शोना तुम...बाबू-शोना तुम
अपने होठों का थोड़ा सा स्वाद दे दो...
चाहे बदले में यूँ-पी बिहार ले लो...
देख के रानी तेरा फिगर
चढ़ जाता है हमको फीवऱ
लव यूँ करता है मेरा दिल, जिगर और लीवऱ
चाहे इतना सोचे क्या है तू चेस की कोई बड़ी प्लेयर
इमरान हाशमी...इमरान हाशमी
बनने का एक ठो चाँस दे दो...
चाहे बदले में यूँ-पी बिहार ले लो...
क्यों है तुझे इतना गुमान...
न तू कैटरीना, ना आलिया और न उमराव जान
टैंलेट है मेरा जो छिड़कता हूँ तुझपे जान..
लड़कियाँ भी कहती मुझे कार्तिक, विक्की और आयुष्मान...
वेगन हूँ...वेगन हूँ....
Non- vegetarian बनने का परमिट दे..दो
चाहे बदले में यूँ-पी बिहार ले लो....
एक चुम्मा तुम मुझको उधार दे दो...
चाहे बदले में यूँ-पी बिहार ले लो...
नाम- गो-गो- गौरव
धुन- एक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे..
फिल्म- छोटे सरकार

