STORYMIRROR

Kunda Shamkuwar

Tragedy

4  

Kunda Shamkuwar

Tragedy

एक बेफ़िक्र अंदाज़

एक बेफ़िक्र अंदाज़

1 min
389

उसके मिज़ाज़ में एक तरह की बेफ़िक्री थी...

एक तरह की बेतरतीबी थी....

औरतें कहाँ इसतरह बेफ़िक्र होती है?

उसका इसतरह का बेफ़िक्र अंदाज़ ही उसे बाकी औरतों से अलग करता था....

वह अपने मर्ज़ी से जिंदगी बिताती थी....


घर मे लोगों का आना जाना मिलना जुलना....

शहर शहर घूमने जाना...

अपने पसंद के लिबास पहनना....

वह एक इम्पावर्ड वुमन थी...

एक लिबरल वुमन थी...

एकदम मुख़्तलिफ़ ख़यालात की औरत....

लेकिन कुछ लोगों के लिए उसका क़िरदार ठीक नही था...

कानाफूसी में वह 'आइटम' थी.... 

क्योंकि वह रवायती नही थी इसलिए मुझे वह बेहद पसंद थी...

लेकिन पर्सनली....

मेरे आसपास के लोगों के सामने नही....

बल्कि मैं उनके सामने उसके लिए नापसंदगी ज़ाहिर करती थी....

क्या यह हमारी ब्रेन की कंडीशनिंग नही है?

या फिर सोसाइटी की हिप्पोक्रेसी?

क्यों वह औरतों की स्टीरियोटाइप इमेज को ही पसंद करती है?



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy