STORYMIRROR

Tejeshwar Pandey

Drama

4.2  

Tejeshwar Pandey

Drama

एक अरसा बीत गया

एक अरसा बीत गया

1 min
565


एक अरसा बीत गया

तुझसे रूबरू होते हुए,


एक अरसा बीत गया

तुझसे बात करते हुए।


और जब वो पल आया

तो वो वक़्त ही न रहा,


कि रूबरू हो सकूँ

बात कर सकूँ,


कि अब वो पल ही बीत गया

सब बदल गया,


बस बदल न सका तो

वो है हमारा प्यार !


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama