तुझ को खुद से जोड़ लूँ
तुझ को खुद से जोड़ लूँ


तुम्हारा ख्याल जब इस दिल में आता है
मेरा दिल तब तेरी याद में धड़कने लगता है
मेरी धड़कनों को तेरी साँसों का सहारा
मिल गया हो ऐसा लगता है
मेरी थमी हुई ज़िन्दगी को हर पल तुम्हारी
यादें ज़िंदा कर देती है
मेरी ज़िन्दगी चल तो रही है पर तेरे बगैर
कुछ अधूरी सी लग रही है
अक्सर मुझे इस ज़माने पे और खुद
पे भी गुस्सा आता है
सोचता हूँ कि तोड़ दूँ सारी पाबंदियाँ और
तुम्हें तुम्ही से छीन लूँ
तुम्हें बना कर अपना तुझ को खुद से जोड़ लूँ !