STORYMIRROR

Tejeshwar Pandey

Abstract

4.9  

Tejeshwar Pandey

Abstract

कोरोना से डरो ना

कोरोना से डरो ना

1 min
2.4K


डेटाॅल, सेनिटाईजर से तुम बार-बार हाथ धोना,

गंदे हाथो से कभी नाक, आंख और मुंह मत छूना, 

ढकलेना अपना मुँह तुम छींकने खांसने के वक़्त। 

हो गर परेशानी साँस लेने में,

और हो अगर जो खासी तेज बुखार ये है लक्षण कोरोना के, 

तो मत बनना तुम स्वयं डॉक्टर या वैद।

 

तत्काल जाँच करवाना, 

अपने और अपने परिवार की जान बेचाना 

भीड़ ~ भड़का में मत जाना तुम, 

शादी ब्याह , मिलान समाहरोह, दोस्त के जन्मदिन में मत जाना, 

और मत थूकना तुम इधर उधर स्थानो पर,  


मत मिलाना तुम हाथ एक दूजे से न ही मिलना तुम गले,  

भारतीय परम्परा के अनुसार बस झुककर नमस्ते ही करना। 

कोरोना फैलता है एकदूजे के सम्पर्क में आने से। 

गर जो हराना है कोरोना को ?


तो घर में ही रहना तुम बाहर मत निकलना

क्योंकि जान है तो जहान है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract