पहाड़ों पर्वतों को देख लगता है
पहाड़ों पर्वतों को देख लगता है
पहाड़ों पर्वतों को देख लगता है कि
वो कितने बड़े विशाल और महान है,
पर उनकी महानता उन पत्थरों से है
जो एक साथ जुड़कर
हवाओं से लड़ते हुए
अपने पथ पर डटे हुए हैं।
चाहे कोई भी परिस्थिति हो
हम हमेशा मिलकर, एकजुट होकर
उसका सामना करे तो वो विपरीत
परिस्थिति भी हमारे साथ सही हो जाती है !