नहीं घबराना कोरोना मिटाना है
नहीं घबराना कोरोना मिटाना है


कोरोना से डरना नहीं अब लड़ना है हमें
देश में कोरोना के जैसे कितने आये गए,
सबका ही तोड़ा है अभिमान हमने
तो क्या चीज़ है ये कोरोना।
घर में रहा कर उदास मायूस मत होना
साफ सफाई सावधानी रखना है हमें
हाथ किसी से नहीं मिलना न मिलना है गले
बार-बार अच्छे से हाथ धोने जाना,
बस बचाव ही इलाज है यह समझाना है हमें,
घर मे बन्द कर दिल के दरवाजो को खुलवाया है
अपनो का क्या मोल ये कोरोना ने आज सिखाया है,
वो योद्धा जो खुद को भूल लगे हैं लड़ने इस महामारी से
नतमस्तक करते है हम
देश के उन रखवालों को।
आओ हम सब मिल कर घर में ही रह कर
लोकडाउन का पालन कर के तोड़े कोरोना की चेन को,
अपने दृढ निश्चय से तोड़ना है कोरोना का अभिमान हमें
घरमे रह करे ईश्वर से ये प्रार्थना करें हम,
जैसे निवारण करते हो तुम कष्टों का वेसे ही निपटा दो इस महामारी को,
हे ईश्वर बढ़ा देना तुम हर जनमानस की प्रतिरक्षा की शक्ति
कोरोना के हमले से पहले, कोरोना को ही मिटा देना तुम।
कोरोना से हमको नहीं घबराना है, सावधानी रखकर कोरोना को मिटाना है,
देशहित में सभी को यह कदम उठाना है।