एहसास
एहसास
जिंदगी से बढ़कर चाहा है तुमको
खुद से भी करीब पाया है तुमको
रहते हुए तुम्हारे साथ
खुशी का एक एहसास
हमेशा रहा है पास
जिंदगी की हर लड़ाई में
पाओगे मुझे अपने संग
तुम्हारी बेरंग जिंदगी में
भर दूंगी मैं खुशियों के रंग
ऐसा मैं सोचती हूं
लेकिन
क्या कभी तुमने सोचा है
मेरी आंखों में झांक कर देखा है
तुम्हारे नाम के साथ जब
किसी और का नाम आता है
दिल मेरा किस कदर जल जाता है
दिखा नहीं सकती उस एहसास को
समझ नहीं सकते तुम उस जज्बा एक खास को
हर गम जिंदगी के आईने से
मिट जाएंगे वक्त के मायने से
लेकिन ,
ये एक बात
जो जाएगी मेरे साथ
कि मैंने तुम्हारा नाम देखा है
किसी और नाम के साथ
होगा तुम्हें भी इस दर्द का एहसास
जब देखोगे तुम मेरे हाथ में
किसी और का हाथ
लेकिन
खुदा वह दिन ना लाए
बस तुम्हारी भूल का एहसास तुम्हें दिलाए।।

