STORYMIRROR

Archana Singh

Inspirational

4  

Archana Singh

Inspirational

सफलता

सफलता

1 min
227

सफलता एक यात्रा है

 यह आसान नहीं होती 

चुनौतियों और बाधाओं से भरी

इस पर काबू पाना पड़ता है

 सफलता एक यात्रा है 

यह आसान नहीं होती।


यह अनमोल तब आती है 

जब हमारा एकलव्य सा लक्ष्य हो जब हम

आत्मा की गहराइयों से इसे पाना चाहते हैं 

जब असफल होना हमें नहीं डराती

उम्मीद धूमिल नहीं होती 

सफलता एक यात्रा है 

यह आसान नहीं होतीll


 सफलता के दुरूहपथ पर बहुत सारे अचानक मोड़ आते हैं 

कभी बहुत समझौते करने पड़ते सहयोग और योगदान भी नहीं मिलते 

यह सामने होती है 

पर उसको पाना बहुत कठिन लगता है 

तमाम उम्र धार तेज करने और संघर्षों में बीततीहै 

सफलता एक यात्रा है 

यहआसान नहीं होतीll


 हिम्मत ना हारे लक्ष्य पर केंद्रित हो 

धैर्यसे कदम रखें विकेंद्रित ना हो हौसलोंको उड़ान भरने दे 

मंजिल के आने तक 

तन मन धन समर्पित करना पड़ता है कुछ पाने तक 

तब जाकर सफलता हाथ लगती है बहुत लंबी यात्रा के बाद सफलता आती है

 सफलता एक यात्रा है यह आसान नहीं होती।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational