STORYMIRROR

ritesh deo

Tragedy

3  

ritesh deo

Tragedy

दूरियां और मजबूरियां

दूरियां और मजबूरियां

1 min
161


कितनी दूरियां रही होंगी कितनी मजबूरियां रही होंगी

कितना बोझ उठाया होगा कितनी ठोकरें खाई होंगी रास्तों में

कितने ख्वाब टूटे होंगे कितनी तनहाईयों से दोस्ती रही होगी

कितने इम्तिहानो का सामना हुआ होगा कितनी ख्वाहिशों ने आखिरी सांस ली होगी

कितनी आजमाइशो से गुजरा होगा कैसी कशमकश रही होगी जेहन में

कितनी मसरूफियत रही होंगी और कितनी शिकायतें होंगी जिंदगी से

अब ना बंदिशें होंगी ना ही पुराने हालात होंगे अब आजादी ही आज़ादी होगी।


Rate this content
Log in