STORYMIRROR

Mukesh Tihal

Action Others

4  

Mukesh Tihal

Action Others

दस्तूर दुनिया का

दस्तूर दुनिया का

2 mins
255

बचपन से देखा है मैंने

दोहरी जिंदगी जीने का चलन है

दुनिया तेरा

गिरगिट सा रंग बदलने का काम है

दुनिया तेरा

सपनों की नगरी को सजाने का नाम है

दुनिया तेरा

कभी मिलने का - कभी बिछड़ने का दस्तूर है

दुनिया तेरा


हेरा - फेरी में रहने का उसूल है

दुनिया तेरा

सबको अपना कहकर परायापन देने का पैगाम है

दुनिया तेरा

नफरतों की आग में जलने का इंतकाम है

दुनिया तेरा

मुश्किलों से लड़कर जिंदगी को हसीन बनाना नाम है

दुनिया तेरा

प्यार से रहकर संसार का प्यार पाने का दस्तूर है

दुनिया तेरा


हारकर जिताना - जीतकर हराना ये परिणाम है

दुनिया तेरा

डूबे को बचाना - समुन्दर को सुखाना ये आयाम है

दुनिया तेरा

अंधे को दिखाना - आँखों वाले को गिराना ये न्याय है

दुनिया तेरा

गरीब को मिटाना - अमीर को बसाना ये व्यापार है

दुनिया तेरा

पराया माल हड़पना - राम नाम लेकर डसना ये दस्तूर है

दुनिया तेरा

अँधेरे में रखकर दिलों को दिलासा देने की दिलशादी है

दुनिया तेरी

ये आबादी लगता है प्रकृति की बर्बादी है

दुनिया तेरी

कब थमेगी मेरा - तेरी की हाय - हाय की चीत्कार ये

दुनिया तेरी

डूबते को तिनके का सहारा ये दरियादिली है

दुनिया तेरी

जी लेने दे सबको अपने निराले तरीके से ये दस्तूर हो

दुनिया तेरा


गुरुओं की कृपा से बसेगा संसार ये

दुनिया तेरा

जब ना होगा छल - कपट मन में तब छटेगा ये अन्धकार

दुनिया तेरा

ना हो बैर - विरोध लोगों में फिर कौन करेगा ये कत्ल

दुनिया तेरा

शांति और सहजता से फिर होगा हर - एक सबेरा अ

दुनिया तेरा

फिर तो ईश्वर के मन में भी छाया होगा ये दस्तूर

दुनिया तेरा


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action