दिल तुम्हे देखकर
दिल तुम्हे देखकर


ये मेरा दिल ये मेरा दिल ये तो है दीवाना,
देखते ही ये तुमको हो जाता है बेकाबू,
तेरे ही नाम से ये धड़के ये ना सुने मेरी,
तुझे देखते ही दिल और दिमाग लड़ पड़ते है,
इस दिल और दिमाग की जंग में हम उलझ कर रह जाते है,
किसकी सुने किसकी ना सुने अक्सर सोच में पड़ जाते है,
दिमाग ये कहे कि दूर रहे हम प्यार के चक्कर से,
दिल ये कहे कि प्यार में कदम बढ़ाते जाए,
तुझे देखते ही चेहरे पर एक रवानगी सी आ जाती है,
होंठो पर खुशियाँ ही खुशियाँ छा जाती है,
तुम जो होते हो आस पास जीने की आरज़ू जाग जाती है,
ये मेरा दिल ये मेरा दिल तो है दीवाना ।