STORYMIRROR

Renu kumari

Abstract Drama Tragedy

4  

Renu kumari

Abstract Drama Tragedy

दिल से बात

दिल से बात

1 min
213

चल आज तेरे दिल की बात तेरे दिल को में सुनाती हूँ

तेरी नापाक सी खाव्हिशे इस दुनिया को में बताती हूँ

सुन ले गौर से मेरी जान ये दास्तान

मैं तेरी ही कहानी आज तुझे सुनाती हूँ


क्यों ऐतबार कर लेती है तू हर वो शख्स पर

ये दुनिया इतनी भी अच्छी नही आज तुझे में बतलाती हूँ

हर किसी ने यहाँ पहना एक मोखोता है

जो तू सबकी बताओं में आ वो तुझे समझाती हूँ


तेरी मासुमियत पे जो लोग मरते है

आज उन शक़्स का असली सच मे तुझे दिखती हूँ

सबको इस कदर अपना बना के प्यार करना गलती है तेरी

आज तेरे दिल का हाल चल तुझे सुनाती हूँ


किस कदर तू हर किसी को अपना बनाती गयी

तेरे अकेलेपन का अंजाम आज तुझे बताती हूँ

ये सिलसिला तू ख़त्म कर मेरी जान

ये फरियाद तेरे दिल की आज तेरे दिल को सुनाती हूँ

चल आज तेरे दिल की बात तेरे दिल को में सुनाती हूँ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract