STORYMIRROR

दिल की बातें

दिल की बातें

1 min
470


जिंदगी बेवफा ही सही

पर जन्म मिला है तो 

फिर प्यार से जियो


थोड़ा सा वक्त चुराते हैं

बस सब से नजरें चुरा कर 

दोस्ती निभाने के लिए।


भूल जाओ हर गुजरे दिन को

 बस आज की परवाह करो

सब कहते हैं पर

अपने कल के लिए भी 

कुछ बचा लिया करो सब 

आज ही खत्म ना कर देना

क्योंकि भूख तो कल भी

लगेगी ना।


अपने गम की नुमाइश

 करने से अच्छा इतना

 मुस्कुरा ले तू की तेरे आँसू

 किसी को नजर ही ना आये।


मतलबी कौन है

 कौन नही ये तो वक्त ही

 बताता है

वक्त का खेल हर कोई 

समझता नही

ं।


मतलबिओं के इस 

जहां में गर हम मतलबी ना बने

तो अच्छा होगा वरना हममें 

और उनमें क्या अंतर 

रह जायेगा।


फुरसत मिले कभी तो 

सोचना की किस किस का 

दिल आपने दुखाया है

 हो सके तो खुद को 

आइने के सामने खड़ा कर 

के ये सवाल करना जवाब 

मिल जायेगा।


लोगो का काम है कहना 

लोगो की क्यों परवाह करना

जिंदगी हमारी है 

इसलिए मुस्करा लो 

और जी लो।


चालाकियां हर पल हर

 रोज़ काम नहीं आती 

लोग परेशान हो जाते हैं

मासूम लोगों की मासूमियत

लोग हमेशा याद रखते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama