दिल का कफन
दिल का कफन
न पहनाओ मेरे दिल को कफन
ऐ मेरे दिल को दफन करने वालों
इस दिल को न जख्मी कर पाओंगे
बहुत धड़कनें बची है अब भी इसमें।
मेरी मौत का सौदा न कर पाओगे
हमें डुबाने का शौक न पालो
हमें डूबाने का सोचने वालों
हमें डुबाने के लिए वो जिगरा कहाँ से लाओगे।
बिना धड़कनों के धड़कनें लगा है अब ये दिल
इसकी धड़कनों को चुरा कैसे पाओगे !