STORYMIRROR

Arvind Tiwari

Tragedy

4  

Arvind Tiwari

Tragedy

पहलगाम का बदला

पहलगाम का बदला

1 min
9

निर्दोषों की बलि चढ़ाकर 

तुमने मोदी को ललकारा था

जिन युवाओं के सिंदूर को मिटाकर 

अबलाओ को दुत्कारा था

आज उसी सिंदूर के बदले का 

आसमान से आगाज हुआ है 

चुन चुन कर जैसे तुमने मारा था

हिसाब वैसा ही किया जा रहा है

हर एक बिल में घुस घुस कर

कातिलों का संहार किया जा रहा है

संदेश ये साफ दिया जा रहा है

सिंदूर का बदला खून लाल किया जा रहा है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy