STORYMIRROR

Dr. Chanchal Chauhan

Action Inspirational

3  

Dr. Chanchal Chauhan

Action Inspirational

दिल का अमीर

दिल का अमीर

1 min
218

गरीब के हाथों की लकीरो से जो मेहनत बहती हैं

बस उसी दम पर अमीरी जिन्दा रहती हैं

अगर झाँक ले दिल में किसी गरीब के

उसमें इच्छायें तमाम रहती है

अगर दुःख, दीन, दरिद्रता है वहाँ

पर आस है उज्ज्वल भविष्य की

और आस है और मेहनत करने की 

बस कर सके तो जरूर करे मदद किसी गरीब की

पर उस पर ना करे गुरूर अपनी अमीरी का 

बस बन सके तो बन जाये दिल से अमीर 

दिल का अमीर ।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action