STORYMIRROR

Manthan Rastogi

Tragedy

4  

Manthan Rastogi

Tragedy

धुम्रपान

धुम्रपान

1 min
463

धुम्रपान में सब धुआं 

धुआं धुआं हो जाएगा

आनंद दुख में शोक कुल में 

वक्त से ढल जाएगा 


क्या सुकून है कस में इसके

काफ़ी नशे बाकी भी हैं 

प्यार कर कुछ नाम कर

बाकी ज़फ़े साकी भी हैं 


अफ़ीम की ये लत बुरी

इस लत से क्या हल पाएगा

व्याकुल ही करके ले विदा

तू अग्नि में जल जाएगा


धुम्रपान में सब खत्म 

धुआं धुआं हो जाएगा 

केवल रूदन की आढ होगी

खुशियो को छल जाएगा


क्या जुनून है वश में इसके

गम है कुछ तो बात कर

दिल में क्या कोई खटक है

खुल के तो इज़हार कर


संगती केवल वजह है

तो वाकई पछताएगा

इस सुरूर में और गुरूर में 

मरता ही चला जाएगा


धुम्रपान में सब खत्म 

धुआं धुआं हो जाएगा 

शायद दोबारा ज़िन्दगी में 

तेरा कल ना आएगा 


धुम्रपान में सब धुआं 

धुआं धुआं हो जाएगा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy