STORYMIRROR

Lipi Sahoo

Tragedy

4  

Lipi Sahoo

Tragedy

दहशत

दहशत

1 min
242

लहू का दरिया ना बहा दे

तपतपाती रेगिस्तान में

खून के आंसू पिलाने वाले वे 

दरिंदगी उनके सातवें आसमान पर 


कौन हैं वे भूखे भेड़िए ??

इंसान के भेष में

गोला-बारूद की जुबान वे बोलें

खौफ फैलना मजहब उनका


आज जो चुपचाप घर बैठे

तमाशा देख रहें हैं

कल अगर ख़ुदा रुसवा हो के

हर गुनाहों का फ़ैसला सुना दे तो ??


कहीं तुम सब भी ना आ जाओ

उसकी चपेट में

आवाज़ ना उठाना भी एक गुनाह है

इतनी-सी समझदारी तो है सब में


इंसानियत का ना कोई मजहब है

ना कोई सरहद

बेजुबान बन जीते जी मर जाने से

कई गुणा बेहतर है शहादत


दहशत का काम ही है

ज़लज़ला सा फैल जाना

कहीं अगली बार दस्तक ना दे जाए

तुम्हारे दरवाजे पर


खून से लथपथ लाश तुम्हारा

पड़ा होगा किसी चौराहा पर

हो के उनका अगला शिकार

खुदगर्जी की मातम से बेहतर है वार करना ।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy