STORYMIRROR

Amit Kumar

Romance Classics Inspirational

4  

Amit Kumar

Romance Classics Inspirational

धरोहर

धरोहर

1 min
245

कुछ घरोहर है तुम्हारी

मेरे पास में

कुछ ख़्वाब है

कुछ नींद है

कुछ पलकों पर गिरे

शबनमी आँसू है


कुछ जेब मे अटकी

हवाएं है

कुछ ज़ुल्फ़ें बरहम के साये है

कुछ अंधेरों में जुगनू से

टिमटिमाते से है

कुछ अधरों पर

दम तोड़ती प्यास है


कुछ आंखों में छुपी हुई आस है

कुछ दर्द है जो

हमने छांटे है 

कुछ लम्हें है

जो हमने बांटे है

कुछ रसोई के मसालों की महक है


कुछ जंगल में बुलबुल सी चहक है

एक दरिया है जो दम भरता नही

एक साया है जो किसी से डरता नही

कुछ रस्साकस्सी से जुमले है

कुछ बन्द मकानों की खामोशी सी है


एक दिल है जिसमें तुम थे बसे

बाकी एक मिट्टी है ताज़ी जो बासी सी है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance