STORYMIRROR

Akanksha Gupta (Vedantika)

Tragedy

2  

Akanksha Gupta (Vedantika)

Tragedy

धरा

धरा

1 min
142

धरा पर यह कैसा अंधकार है

चारों ओर मचा हाहाकार है


मन में भय व्याप्त है

जाने धरा पर कौन सा श्राप है


कैसा यह फल है मानव की करनी का

बिखर रहा है जीवन प्रत्येक कण का


त्राहि त्राहि कर रही है मानवजाति

रक्षा करो हे पालनहार


धरा पर यह कैसा अंधकार है

चारों ओर मचा हाहाकार है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy