STORYMIRROR

Anita Koiri

Tragedy Classics

4  

Anita Koiri

Tragedy Classics

धोखेबाज कौन ?

धोखेबाज कौन ?

1 min
407

पहले चोर डकैत का गिरोह हुआ करता था

अब ठग बस आम इंसानों से है

पहले चम्बल की घाटियां सुर्खियां थी

अब नये नये विलेनों के अवतार है


कोई सिस्टम के आंखों से काजल चुराता है

और कोई आराम से जनता के पैसे ठगकर मेहुल कहलाता है

कोई बिकरू का विकास दूबे है

तो कोई गोल्ड जीता हुआ मुक्केबाज


क्या कहें अब विलेनों के हैं जबरदस्त अंदाज

जनता बेसब्र है नेता के दौरों पर ताली बजाने को

नेता भी शामिल है सिस्टम में लेकर साथ इन दलालों को


क्या समझते हैं इतना आसान है विकास और मेहुल बन जाना

सिस्टम को बिना साथ लिए नामुमकिन है धोखा देना।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy